Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 16:07
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : फिल्म निर्माता तिग्मांशु धुलिया ने अपनी फिल्म ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ में जब अभिनेता जिम्मी शेरगिल को लेने का फैसला किया तो लोग जिम्मी की भूमिका को लेकर संशय में थे लेकिन जिम्मी ने अपनी भूमिका के साथ केवल न्याय ही नहीं किया बल्कि साबित किया कि उनके अंदर काफी क्षमता है। चूकिं, इस फिल्म का दूसरा सिक्वल आने वाला है, जिम्मी ने इस फिल्म और अपने अभिनय के बारे में ज़ी न्यूज से खास बातचीत की-
जिम्मी से यह पूछे जाने पर कि एक ढहते हुए राज्य और जाते हुए शान-शौकत के बीच साहब के रूप में अपने को पेश करना कितना आसान अथवा मुश्किल था?
इस पर जिम्मी ने कहा, ‘साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ में अभिनय करना मेरे लिए काफी मुश्किल था। तिग्मांशु ने इस फिल्म का पहला भाग जब मुझे सुनाया था तो मैं काफी उतावला हो गया था। तिग्मांशु के साथ काम करने में आधी मुश्किल वैसे ही आसान हो गई।’
जिम्मी ने आगे कहा, ‘इस फिल्म के दूसरे भाग में साहब की जिंदगी एक ह्वीलचेयर तक सीमित है और बीवी (माही गिल) परिस्थितियों को पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लेती है। तिग्मांशु ने साहब की निराशा सामने लाने के लिए मेरे किरदार को गढ़ा है और यह सब कुछ एक ह्वीलचेयर पर बैठे-बैठे करना काफी मुश्किल था।’
जिम्मी के मुताबिक, ‘फिल्म के सेक्स दृश्य खुद मेरे लिए काफी कठिन थे। मैं सेक्स दृश्यों को लेकर सहज नहीं था। इस फिल्म में साहब शारीरिक रूप से बिल्कुल भिन्न व्यक्ति है।’
First Published: Monday, March 4, 2013, 18:10