सिंगल होकर काफी खुश हूं: करदाशियां

सिंगल होकर काफी खुश हूं: करदाशियां

लंदन : टीवी की लोकप्रिय हस्ती रॉब करदाशियां का कहना है कि वह सिंगल ही खुश हैं और रीटा औरा के साथ ब्रेकअप के बाद से वह ज्यादा प्रसन्न हैं।

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ‘किपिंग अप विद करदाशियां’ स्टार ने हाल ही में औरा के साथ ब्रेकअप के बाद अपशब्दों का उपयोग करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर कई संदेश लिखे थे। ऐसा माना जा रहा है कि वे सभी संदेश औरा की ओर इंगित करते हुए लिखे गए थे।

रॉब का कहना है, ‘‘मैं बिल्कुल सिंगल हूं। मैं बहुत बहुत खुश हूं। लंबे वक्त के बाद यह पहली बार हुआ है इसलिए यह अच्छी बात है। सचमुच यह नए साल में और नया काम करने जैसा है । यह महज शुरूआत है। हालांकि रॉब का कहना है कि ट्विटर पर लिखे गए संदेश औरा के संबंध में नहीं थे।

दोनों के ब्रेकअप के बाद रॉब ने औरा को फॉलो करना बंद कर दिया था और औरा के साथ खिंचवायी गई सभी तस्वीरें भी अपने अकाउंट से मिटा दी थीं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 18:52

comments powered by Disqus