‘सिंगुलरिटी’ में मराठा योद्धा बनी हैं बिपाशा

‘सिंगुलरिटी’ में मराठा योद्धा बनी हैं बिपाशा

‘सिंगुलरिटी’ में मराठा योद्धा बनी हैं बिपाशा नई दिल्ली: अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि वह हॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म ‘सिंगुलरिटी’ में एक मराठा योद्धा की भूमिका निभा कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

रॉलैंड जोफ के निर्देशन में बनी यह फिल्म वित्तीय बाधाओं के कारण ठंडे बस्ते में चली गयी थी लेकिन अब यह जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है।

इस फिल्म में बिपाशा के अलावा अभय देओल भी नजर आयेंगे। बिपाशा ने कहा कि वह इस प्राचीन प्रेम कथा के कथानक वाली फिल्म में काम कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 17:50

comments powered by Disqus