Last Updated: Saturday, February 18, 2012, 10:48
नई दिल्ली : मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा आम तौर पर अपने रैंप पर बॉलीवुड के सितारों को लाने के लिये जाने जाते हैं। पर इस बार उनके शो में सितारे रैंप की जगह दर्शक दीर्घा में ही नजर आये।
फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी, उर्मिला मांतोडकर, कंगना रनौत, के साथ राजनेता शशि थरूर , उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर और पूजा मिश्रा जैसी हस्तियों ने मनीष का हौसला बढ़ाया।
मनीष ने कहा, ‘मैंने ही फिल्मी हस्तियों को रैंप पर बुलाने का चलन शुरु किया था और अब मैंने ही यह बंद कर दिया है। मेरे दोस्त मेरे शो में आते हैं पर सिर्फ दर्शक की तरह। अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनर भी चर्चित हस्तियों का प्रयोग रैंप पर नहीं करते हैं।’ मनीष का यह शो कश्मीर पर आधारित था और इसका नाम ‘गुलाला और गिलतूर’ रखा गया था।
इसमें कश्मीरी कढ़ाई और धागे से सजे परिधानों का प्रदर्शन किया गया। इसमें जूट, रेशम, नेट और शिफॉन के फैब्रिक के काम को दर्शाया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 16:18