सिद्धि विनायक पहुंचे बिपाशा और माधवन - Zee News हिंदी

सिद्धि विनायक पहुंचे बिपाशा और माधवन



नई दिल्ली : फिल्म प्लेयर्स को मिली जुली प्रतिक्रिया के बाद अभिनेत्री बिपाशा बसु अपनी आने वाली फिल्म ‘जोड़ी ब्रेकर’ की सफलता के लिए अपने सह अभिनेता माधवन के साथ पूजा अर्चना करने के लिए सिद्धि विनायक मंदिर पहुंची।

 

बिपाशा बसु ने ट्विटर पर लिखा है गणपति बप्पा से आशीर्वाद लेने और सभी के लिए प्रार्थना करने के लिए सिद्धि विनायक मंदिर जा रही हूं। जबकि, उनके सह अभिनेता माधवन ने टिवट् किया है कि मांगलिक कार्य की शुरूआत करने के लिए मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर जाने के बाद शूटिंग के लिए रियाद जाने की बारी है।

 

अश्विनी चौधरी के निर्देशन में बनी फिल्म में बिपाशा और माधवन ने ब्रेकअप विशेषज्ञों की भूमिका अदा की है। इस फिल्म में दोनों ने लिप-लॉक चुंबन का दृश्य दिया है। यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है।  (एजेंसी)

 

First Published: Wednesday, January 18, 2012, 16:18

comments powered by Disqus