Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 22:40

कोलकाता : भारतीय सिनेमा में बंगाल की भूमिका को रेखांकित करते हुए मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शनिवार को कहा कि भारतीय सिनेमा में बंगाल का योगदान असाधारण है।
बच्चन ने शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ 18 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ किया।
बच्चन ने कहा,‘भारतीय सिनेमा में बंगाल का योगदान अदभुत है। हृषिकेश मुखर्जी, बिमल राय, नितिन बोस ने मुंबई का रुख करने से पहले अपने करियर की शुरुआत कोलकाता से ही की थी।’
उन्होंने कहा कि बंगाली सिनेमा ने भारत में कई बेहतरीन कलाकार दिए हैं और फिल्मकारों की पीढ़ियों को प्रभावित किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 22:40