Last Updated: Tuesday, March 27, 2012, 07:12
लॉस एंजिलिस : ऐले पत्रिका के उस अंक को लेकर अमेरिका के एक स्टोर में हंगामा मच गया जिसके आवरण पृष्ठ पर हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा और गायिका जेसिका सिम्पसन के गर्भकाल की निर्वस्त्र तस्वीर प्रकाशित हुई है। ऐले पत्रिका के अप्रैल अंक के आवरण पृष्ठ पर सिम्पसन की तस्वीर छपी थी जिसके बाद उसे सेंसर कर दिया गया है।
यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, पत्रिका के इस अंक के लिए 31 वर्षीय गर्भवती सिम्पसन ने निर्वस्त्र तस्वीर खिंचवाई है। इसका एरिजोना में टस्कन के सुपर मार्केट में प्रदर्शन किए जाने से मचे हंगामे के बाद इसे ढंक दिया गया। ग्रोसरी चेन की एक प्रवक्ता ने बताया कि कई शिकायत मिलने के बाद इस तस्वीर को ढंक दिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 27, 2012, 12:42