Last Updated: Friday, January 13, 2012, 04:17
लंदन: पॉप गायिका मैडोना का मानना है कि 'प्यार' हमें खुश और युवा रखने की कुंजी है। 53 वर्षीया मैडोना इन दिनों 24 वर्षीय नर्तक ब्राहिम जैबट के साथ समय बिता रही हैं।
मैडोना का कहना है कि उनके युवा दिखने के पीछे कोई 'रहस्य' नहीं है बल्कि इसके पीछे एक मजबूत सम्बंध है।
बैंग शोबीज के मुताबिक मैडोना ने कहा कि मेरा 'रहस्य' क्या है ? प्यार। मुझे नहीं पता। मेरा कोई 'रहस्य' नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण बात खुश रहना है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 09:47