Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 10:56
मुंबई : अपनी फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए चारों ओर से तारीफ बटोर रहीं विद्या बालान का कहना है कि इस रोल को निभाने से पहले उनके मन में किरदार को लेकर कुछ सवाल थे। मिलन लूथरिया द्वारा निर्देशित ‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या ने दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिऩेत्री सिल्क स्मिता का बोल्ड किरदार निभाया है।
जब विद्या से पूछा गया कि इस रोल को लेकर उन्हे विश्वास था या वो संशय से भरी थीं, विद्या ने कहा कि उनके मन में इसे लेकर कुछ सवाल थे। पर उन्होंने सोच रखा था कि इस किरदार में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगी।विद्या ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने इस किरदार को जाने नहीं दिया और इस फिल्म से ही उनकी जिंदगी बदल गई है। इस फिल्म के लिए उनको ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है।
वह इन दिनों प्रशंसको और बॉलीुवड जगत के दोस्तों से मिल रहीं प्रतिक्रियाओं से फूली नहीं समा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि फिल्मफेयर पुरस्कार पाकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है।
अब विद्या अपनी आने वाली फिल्म ‘कहानी’ में पर्दे पर दिखाई देंगी। इसमें उन्होंने एक गर्भवती महिला का किरदार निभाया है जो अपने पति की तलाश में भारत आती है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 16:26