‘सीरियल किसर’ की छवि से मुक्ति चाहते हैं इमरान!

‘सीरियल किसर’ की छवि से मुक्ति चाहते हैं इमरान!

‘सीरियल किसर’ की छवि से मुक्ति चाहते हैं इमरान!मुंबई : अभिनेता इमरान हाशमी बहुत ही सावधानी से ऐसी फिल्में चुन रहे हैं जिनसे उन्हें ‘सीरियल किसर’ की छवि से छुटकारा मिल जाए। खुद इमरान का कहना है कि उन्हें पारिवारिक फिल्मों में काम करने में कोई ऐतराज नहीं है।

बीते बरस ‘शंघाई’ फिल्म में छोटे शहर के पत्रकार की भूमिका निभा कर सबको चौंकाने वाले हाशमी की इस साल ‘घनचक्कर’ और ‘एक थी डायन’ फिल्में आने वाली हैं।

‘घनचक्कर’ की पार्टी के बाद इमरान ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘ऐसा नहीं है कि मैं पारिवारिक फिल्में नहीं करना चाहता। ऐसी कई फिल्में बनाई जाती हैं और अच्छी तरह चल भी रही हैं।’ उन्होंने कहा ‘मेरे सामने लाई जाने वाली पटकथाओं में से मुझे सतर्कतापूर्वक चयन करना होता है। मैं इस उद्योग का हिस्सा हूं और मुझे काम करना है। इस फिल्म (घनचक्कर) को यूए प्रमाणपत्र मिला है। अभिनेता के तौर पर मैं उन फिल्मों में से चयन कर अपना खुद का एक दायरा बनाना चाहता हूं जिन फिल्मों की मुझे पेशकश की जाती है।’

राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी हास्य फिल्म में इमरान एक सरल सहज भूमिका में हैं और विद्या बालन उनकी पत्नी बनी हैं जो पंजाबी गृहणी हैं। इमरान ने कहा ‘यह एक अलग तरह की हास्य फिल्म है और इसमें काम करके मुझे बहुत मजा आया। फिल्म का शीषर्क ही बताता है कि फिल्म कितनी मजेदार होगी।’ विद्या और इमरान ‘घनचक्कर’ से पहले ‘द दर्टी पिक्चर’ में साथ काम कर चुके हैं।

इमरान ने कहा ‘उनके साथ काम करना अच्छा लगता है। दर्शक हमें साथ देखना चाहते थे और घनचक्कर में हम साथ साथ आ रहे हैं लेकिन इस बार बिल्कुल अलग तरीके से।’ उन्होंने कहा ‘हमारे बीच अच्छा तालमेल है। इस फिल्म में हम आपस में खूब लड़ते हैं लेकिन जितनी लड़ाई होती है, हमारे बीच उतना ही प्यार है।’ (एजेंसी)


First Published: Tuesday, January 22, 2013, 11:23

comments powered by Disqus