सीरियल किसर के साथ पहली बार नजर आएंगी करीना

सीरियल किसर के साथ पहली बार नजर आएंगी करीना

सीरियल किसर के साथ पहली बार नजर आएंगी करीनामुंबई : पहली बार किसी फिल्म में अभिनेत्री करीना कपूर और इमरान हाशमी की जोड़ी दिखेगी। यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म होगी और इसकी शूटिंग साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।

ऐसा पहली बार है जब इमरान और करीना को किसी रोमांटिक फिल्म के लिए साथ में साइन किया गया है। एकता कपूर की बाला जी फिल्म्स और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन इस फिल्म का निर्माण करेगी।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने कहा, इमरान और करीना को एक साथ फिल्म में लेने को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं। यह एक रोमांटिक फिल्म होगी और यह पूरे तरीके से मौलिक फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग सितंबर-अक्तूबर में मुंबई और दिल्ली में शुरू होगी। निर्माता फिल्म के लिए अन्य सितारों पर अंतिम निर्णय करने में जुटे हैं।

इस तरह की भी अफवाहें हैं कि फिल्म का नाम ‘बदतमीज दिल’ होगा हालांकि सूत्र ने इसका खंडन किया है। फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय करेंगे जो उनकी पहली फिल्म होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 15:33

comments powered by Disqus