सुनहरे बालों में रिहाना का हॉट लुक-Rihanna sports new blonde look

सुनहरे बालों में रिहाना का हॉट लुक

सुनहरे बालों में रिहाना का हॉट लुकन्यूयार्क: पॉप स्टार रिहाना इन दिनों सुनहरे बालों के विग के साथ बिल्कुल नए रूप में नजर आ रही हैं।

वेबसाइट `द सन डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक, उनका यह नया अवतार न्यूयार्क के होटल में सोमवार को देखा गया जहां उन्होंने अपने सिंथेटिक बार्नेट, चमकीले चमड़े वाला पजामा, ब्लु शर्ट और ऊंची एड़ी का जूता पहन रखा था। इस दौरान उनका पूरा वक्त फोटो शूट में बिता।

इस बीच, ऐसी खबर है कि रिहाना अपने पुरुष मित्र क्रिस ब्राउन के साथ हुए अलगाव से हताश हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए ब्राउन ने उनके जितनी कोशिश नहीं की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 10:59

comments powered by Disqus