Last Updated: Friday, April 6, 2012, 07:02
लंदन : हू मैग्जीन द्वारा 2012 के सबसे सुंदर व्यक्ति के लिए कराए गए सर्वे में सुपरमॉडल मिरांडा केर को लोगों से सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।
फीमेल फर्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 28 वर्षीय यह मॉडल ऑरलैंडो ब्लूम की पत्नी और एक बच्चे की मां भी हैं। जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन हू मैग्जीन द्वारा कराए गए इस सर्वे में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। मिरांडा केर अपने 15 महीने के बेटे के साथ छपी फोटो को लेकर काफी खुश हैं।
मिरांडा ने कहा, ‘मैं दिन में 18 घंटे काम करती थी लेकिन अब अपने बेटे को भी ज्यादा वक्त देती हूं। सबसे पहले मैं एक पत्नी फिर मां हूं इसके बाद ही मेरे लिए काम मायने रखता है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 12:32