Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 09:38
लंदन : सौंदर्य प्रसाधन कंपनी के विज्ञापन के लिए सुपरमॉडल हेदी क्लम निर्वस्त्र हो गईं। एक ऑनलाइन के मुताबिक 38 वर्षीय माडॅल विज्ञापन में बिल्कुल निर्वस्त्र हो गईं, लेकिन उनका शरीर रंगा हुआ है।
क्लम ने ट्वीट किया है, ‘एस्टर सेलिब्रेटिंग कलर के लिए मैंने एक और अनूठा फोटो शूट किया है।’ ‘प्रोजेक्ट रनवे’ की होस्ट रह चुकी क्लम इससे पहले एल्यूर पत्रिका के लिए बेपरदा हो चुकी हैं। सील के साथ सात वर्ष तक शादी के बंधन में रहने के बाद इस जोड़ी के बीच जनवरी में दरार पैदा हो गई थी। शादी के बारे में अपने बुरे अनुभवों को क्लम पहले ही जाहिर कर चुकी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 15:08