सुशांत, परिणिति का `शुद्ध देसी रोमांस`-Sushant Singh Rajput, Parineeti Chopra in YRF’s `Shuddh Desi Romance`

सुशांत, परिणिति का `शुद्ध देसी रोमांस`

सुशांत, परिणिति का `शुद्ध देसी रोमांस`नई दिल्ली: यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की आनेवाली फिल्म का नाम `शुद्ध देसी रोमांस` रखा गया है। मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा को मुख्य भूमिका में लिया गया है। वाईआरएफ द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, फिल्म प्रेम, आकर्षण और प्रतिबद्धता के बीच उपजे स्वभाविक प्रेम और अड़चनों की कहानी है।

फिल्म में सुशांत और परिणिति की प्रेम कहानी के अलावा अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर और नवोदित अभिनेत्री वाणी कपूर की भी प्रेम कहानी है। फिल्म 13 सितम्बर को प्रदर्शित होगी। पटकथा जयदीप साहनी ने लिखी है और फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। फिल्म में संगीत सचिन-जिगर का और गीत साहनी के हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 13:47

comments powered by Disqus