Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 18:35

मुंबई : ‘काइ पो चे’ स्टार सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही अपनी अदाकारा प्रेमिका के साथ विवाह बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं। पिछले चार साल से डेटिंग कर रहे इस युगल की मुलाकात टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी जहां उन्होंने पति-पत्नी के रूप में भूमिका निभाई।
सुशांत ने कहा कि हम आज खुशियों के जहां में हैं। मुझे लगता है कि शादी कभी भी हो सकती है..यह इस साल या अगले साल हो सकती है। उन्होंने कहा कि वह मेरे जीवन की स्थिरता का कारक है। यह उसी की वजह से है कि मेरी खुशी कई गुना बढ़ गई है और जब भी कोई झटका लगता है वह मुझे संभाल लेती है।
सुशांत की कई फिल्में रिलीज होने की लाइन में हैं जिनमें आदित्य चोपड़ा की ‘शुद्ध देसी रोमांस’, आमिर खान अभिनीत ‘पीके’ और दिबाकर बनर्जी की ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ शामिल हैं। उन्होंने अपनी प्रेमिका के बारे में कहा कि वह मेरी फिल्मों को लेकर काफी जागरूक है। वह मुझे सलाह देती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 21, 2013, 15:14