सूरज की न्यायिक हिरासत 11 जुलाई तक बढ़ी

सूरज की न्यायिक हिरासत 11 जुलाई तक बढ़ी

सूरज की न्यायिक हिरासत 11 जुलाई तक बढ़ीमुंबई : मुंबई की एक अदातल ने बॉलीवुड अभिनेत्री नफीसा ऊर्फ जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी सूरज पांचोली की न्यायिक हिरासत गुरुवार को 11 जुलाई तक बढ़ा दी है।

अभिनेता आदित्य पांचोली और अभिनेत्री जरीना वहाब के बेटे सूरज को उनकी न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद सुबह अंधेरी स्थित दंडाधिकारी के सामने पेश किया गया। सुनवाई के दौरान पुलिस के वकील ने जिया मामले की जांच के महत्वपूर्ण दौर में पहुंचने का हवाला देते हुए सूरज की जमानत याचिका का विरोध किया और कहा कि ऐसा होने पर जांच प्रभावित होगी।

दंडाधिकारी न्यायालय और सत्र न्यायालय द्वारा जमानत याचिका खारिज कर दिए जाने के बाद सूरज बुधवार को बम्बई हाईकोर्ट की शरण में गए थे। वह जमानत मिलने तक आर्थर रोड केंद्रीय कारागार में रहेंगे। 3 जून को जिया (25) का शव जुहू स्थित उनके घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया था। जिया द्वारा लिए गए एक सूसाइड नोट में सूरज को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था। इसके बाद सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 27, 2013, 18:32

comments powered by Disqus