Last Updated: Saturday, January 19, 2013, 13:21
ज़ी न्यूज ब्यूरोलंदन: पॉप स्टार और गायिका बेयोंसे ने सनसनीखेज बयान दिया है। अपने घर पर फोटोशूट के दौरान बेयोंसे ने कहा है कि सेक्स करने से पहले उन्हें गाने की मस्ती में झूमना बहुत पसंद है। 31 वर्षीय इस गायिका ने कहा है कि सेक्स करने से पहले मुझे उत्तेजक गीत सुनना बेहद पसंद है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार के गाने सुनकर उन्हें अपने पति जे-जेड के साथ सेक्स करने में बड़ा ही मजा आता है।
बेयोंसे ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वह जब `मेक लव टू मी` गाने को सुनती है तो उनके तन-बदन में आग लग जाती है। बेयोंसे अपने गानों के दौरान उत्तेजक शूट और बेबाक बयान देने के लिए जानी जाती है। इससे पहले भी वह कई बार सनसनीखेज बयान को लेकर सुर्खियों में चुकी है।
First Published: Friday, January 18, 2013, 14:58