सेक्स के लिए मेरा इस्तेमाल बड़ी बात: हेफनर

सेक्स के लिए मेरा इस्तेमाल बड़ी बात: हेफनर

सेक्स के लिए मेरा इस्तेमाल बड़ी बात: हेफनर
लंदन : महिलाएं अगर मशहूर होने के लिए ‘प्लेब्वॉय’ पत्रिका के संस्थापक ह्यूग हेफनर का इस्तेमाल करती हैं तो वह इसे नजरअंदाज कर देते हैं। मुताबिक, हाल ही में क्रिस्टल हैरिस से एक बार फिर से जुड़ने वाले 86 वर्षीय हेफनर ने एक साल पूर्व शादी से कुछ दिन पहले अपनी सगाई तोड़ दी थी। हेफनर का कहना है कि अगर कोई महिला अपने कैरियर को बढ़ावा देने के लिए उनके साथ डेट करती है तो वह नाराज नहीं होते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं इस तरह के मामलों में नाराज नहीं होता। यह सचाई है कि महिलाएं मशहूर होने के लिए मेरा इस्तेमाल करती हैं और इसे नजरअंदाज करना हास्यास्पद है। और अगर वह मुझे सेक्स के लिए इस्तेमाल करती है तो इस उम्र में मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 23:33

comments powered by Disqus