Last Updated: Monday, May 13, 2013, 20:23

वाशिंगटन : पोर्न स्टार जेम्स डीन के साथ हाल ही में एक अडल्ट वीडियो में नजर आने वाली एमटीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘टीम मॉम’ की कलाकार फराह अब्राहम को प्रेंगनेंसी की जांच करने वाली स्ट्रिप खरीदते देखा गया है।
अब्राहम से जुड़े सूत्रों ने एक वेबसाइट को बताया कि पोर्न स्टार डीन के साथ सेक्स करने के बाद 21वर्षीया अभिनेत्री को मासिक धर्म नहीं आया है और अब्राहम को लग रहा है कि उनके पेट में डीन का बच्चा आ चुका है।
सूत्रों ने बताया कि टीवी कलाकार से पोर्न की दुनिया में कदम रख चुकीं अब्राहम ने बीते एक साल से सेक्स नहीं किया था। सेक्स टेप ‘फराह सुपरस्टार: बैकडोर टीन मॉम’ में डीन और अब्राहम दोनों ने किसी तरह के कंडोम का भी इस्तेमाल नहीं किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 13, 2013, 18:07