Last Updated: Monday, April 22, 2013, 12:45

लॉस एंजिल्स: अभिनेत्री कैमरून डियाज ने `बैड टिचर` में सह अभिनेता रहे जैसन सहगल को न्यू कॉमेडी `सेक्स टेप` में फिर से साथ आने की इच्छा जताई है। इसके लिए सहगल से बातचीत कर रही है।
`सेक्स टेप` की कहानी मासलेदार है और शादीशुदा जोड़े पर आधारित है। लेकिन दुख की बात यह है कि टेप खो गया है।
रीज़ विदरस्पून पहले से ही इस प्रोजेक्ट स जुड़े हैं। लेकिन डियाज इसमें काम करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। `सेक्स टेप` केट एंजेलो ने लिखा है और जेक कस्दन द्वारा निर्देशित है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 12:45