Last Updated: Tuesday, August 9, 2011, 07:04

मर्लिन मुनरो के हॉलिवुड स्टार बनने से पहले बनाई गई उनकी कथित सेक्स फिल्म को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 1940 के दशक में बनी थी.
आठ मिनट की यह फिल्म तब बनाई गई थी जब मुनरो बेहद गरीब थीं और फिल्मी दुनिया में आने के लिए संघर्ष कर रही थीं. उस वक्त मुनरो का नाम नोर्मा जीन बाकर था.
नीलामीकर्ता माइकल बरसा की ओर से फिल्म की शुरुआती कीमत 20 लाख डॉलर रखी गयी. मगर अंत तक बोली लगाने के लिए कोई आगे नहीं आया. बरसा का कहना है कि इससे मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ. हलांकि वह इस फिल्म को बेचने के लिए डेनवर के एक अज्ञात खरीददार से बातचीत कर रहे हैं.
दूसरी तरफ मुनरो के प्रवक्ता ने इन बातों को महज फर्जीवाड़ा करार दिया.
First Published: Tuesday, August 9, 2011, 14:14