सेक्स सीन नहीं करने के लिए लोहान ने खुद को अलमारी में किया बंद--Lindsay Lohan locked herself in closet to avoid four-way sex scene in new flick

सेक्स सीन से बचने के लिए लोहान ने खुद को अलमारी में किया बंद

सेक्स सीन से बचने के लिए लोहान ने खुद को अलमारी में किया बंदलॉस एंजिलिस : खबर है कि लिंडसे लोहान ने खुद को एक अलमारी में इसलिए बंद कर लिया क्योंकि वह लंबे अंतरंग दृश्य नहीं करना चाहती थीं। लोहान को यह अंतरंग दृश्य उनकी नई फिल्म ‘द कैनियंस’ के लिए पोर्न अभिनेता के साथ करना था।

टीएमजेड ऑनलाइन के अनुसार, पटकथा लेखक स्टीफन रॉड्रिक के मुताबिक लोहान इस 14 मिनट लंबे दृश्य को नहीं करना चाहती थीं और इसीलिए उन्होंने पहले तो शराब पी और फिर खुद को अलमारी में बंद कर लिया और बाहर आने से मना करने लगीं।

निर्देशक पॉल श्रेडर को इसके लिए उनकी खुशामद करनी पड़ी, ताकि वह यह दृश्य कर लें और अंतत: उन्होंने खुद को निर्वस्त्र होकर यह दिखाने की कोशिश की कि इसे करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। अंत में इस दृश्य की शूटिंग पूरी करने के बाद लोहान (26) को रॉड्रिक के साथ उनके पोर्श तक छोड़ा गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 12, 2013, 11:46

comments powered by Disqus