सेक्स सीन से भरपूर जिस्म-2 : लियोन - Zee News हिंदी

सेक्स सीन से भरपूर जिस्म-2 : लियोन



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: बिग बॉस सीजन-5 में शिरकत करनेवाली कनाडा की पॉर्न स्टार सनी लियोन महेश भट्ट की फिल्म जिस्म-2 के लिए काफी मेहनत-मशक्कत कर रही हैं। वह इस फिल्म के लिए इन दिनों जिम में जमकर कसरत कर रही है। वह ऑडियो लेशन के जरिए अपनी हिंदी के उच्चारण को बेहतर करने में भी लगी है।

 

इस बीच सनी लियोन के फॉलोवर्स ने जब ट्वीटर पर उनसे फिल्म की तैयारियों के बारे में पूछा तो उन्होंने बेबाक राय रखी।

 

उनसे जब पूछा गया कि वह फिल्म जिस्म-2 के लिए किस प्रकार की तैयारी कर रही है तो उन्होंने कहा कि मैं जिस्म-2 के लिए जिम में काफी पसीना बहा रही हूं क्योंकि इस फिल्म में काफी सेक्सी सीन हैं।

 

उनके नए ट्वीट ने दर्शकों को हैरत में डाल दिया है जिसमें लियोन ने कहा है कि भारतीय फिल्मों में सेक्स सीन कैसे हो सकते हैं जबकि वहां सेक्स सीन को दिखाना अवैध है।

 

यह कहकर लियोन ने नई बहस छेड़ दी है। एक तरफ तो वह कह रही है कि भारतीय फिल्मों में सेक्स सीन दिखाना अवैध है लेकिन दूसरी तरफ वह यह भी कह रही है कि जिस्म-2 में काफी सेक्स सीन है।

 

सनी ने ट्वीट किया है कि हर कोई यही पूछ रहा है ! सेक्स भारतीय फिल्मों में अवैध है !!!!

First Published: Monday, February 6, 2012, 10:17

comments powered by Disqus