Last Updated: Monday, March 11, 2013, 14:51
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: फिल्म इश्कजादे की स्टार परिणति चोपड़ा अब खुद को सेक्सी और बोल्ड फिगर में ढालने की कवायद में जुट गई है। खबर है कि परिणति ने अपनी आनेवाली एक फिल्म के लिए हंसे तो फंसे के लिए 8 किलो वजन घटाया है। उन्होंने यह वजन सिर्फ एक महीने के अंदर घटाया है। यह फिल्म करण जौहर की है।
सेक्सी और कमनीय काया के लिए परिणति ने यह कवायद की है जिसमें उनके अपाजिट स्टार हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा। परिणति इसी लुक और फिगर को मनीष शर्मा की एक फिल्म में कैरी करेंगी जिसमें वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर रही हैं।
First Published: Monday, March 11, 2013, 14:51