Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 13:25

लंदन : हॉलीवुड सुपरस्टार जॉर्ज क्लूनी की पहलवान महिला मित्र स्टेसी केबलर का कहना है कि अच्छा खाना खाकर वह सेक्सी बनी हुई हैं। शोबिज स्पाई ने खबर दी है कि 32 वर्षीय केबलर का कहना है कि वह कभी भोजन नहीं छोड़तीं और नियमित व्यायाम करती हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं ठीक से खाना खाती हूं। मैं दिन भर में तीन बार जरूर खाती हूं और इस बीच दो बार अल्पाहार लेती हूं। मैं ऊर्जा के लिए स्नैक्स हमेशा साथ में रखती हूं।’ उन्होंने कहा, ‘छरहरी काया के लिए मैं हफ्ते में पांच दिन एक से डेढ़ घंटे व्यायाम करती हूं। मेरे परिवार के व्यायाम का समय रोज बदलता है। दिनचर्या जरूरी है। जब आप रोजाना व्यायाम की आदत डालते हैं तो आप रूकना नहीं चाहते।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 13:25