सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में कुनिस टॉप पर

सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में कुनिस टॉप पर

सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में कुनिस टॉप पर  लंदन: एफएचएम की वर्ष 2013 की सबसे सेक्सी महिलाओं की सूची में हॉलीवुड अभिनेत्री मिला कुनिस शीर्ष पर हैं, जबकि पॉप गायिका रिहाना को दूसरा स्थान मिला है। वेबसाइट `कान्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम` के मुताबिक एफएचएम के डिप्टी एडीटर डैन जूड ने कहा, "मिला कुनिस के लिए यह बेहतरीन साल रहा है। कुनिस ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड की हास्य फिल्म `टेड` में काम किया है और इस समय हॉलीवुड में उनकी सबसे अधिक मांग है। इतना ही नहीं वह सहज रूप से मोहक है और काफी खुशमिजाज है। वह खुद पर हंसने से नहीं डरती है।"

एफएचएम की शीर्ष दस सेक्सी महिलाओं की सूची क्रमश: मिला कुनिश, रिहाना, हेलेन फ्लानागन , मिशेल कीगन, केली ब्रुक, केली क्यूको, पिक्सी लोट, केट अप्टन, चेरिल कोल और जार्जिया साल्पा शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 3, 2013, 08:44

comments powered by Disqus