Last Updated: Friday, March 30, 2012, 04:20
लंदन : रीयलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां का कहना है कि वह खुद को उंची हील्स पहन कर सबसे ज्यादा सेक्सी महसूस करती हैं।
उनका मानना है कि हील्स पहने से उनमें आत्मविश्वास जागता है। ‘डेली स्टार’ के अनुसार पांच फुट दो इंच लंबी किम का मानना है कि वह लंबाई में छोटी हैं और हील्स पहनकर ही वह अच्छा महसूस कर पाती हैं।
किम ने कहा, ‘मैं जब पूरे मेकअप के साथ फोटो शूट में होती हूं तो बहुत अच्छा महसूस करती हूं। मुझे सेक्सी लगने के लिये उंचे हील्स की जरूरत होती है, ऐसा इसलिये क्योंकि मैं कद में बहुत छोटी हूं।' (एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 09:50