सेलिना गोमेज से ब्रेकअप पर बीबर ने साधी चुप्पी

सेलिना गोमेज से ब्रेकअप पर बीबर ने साधी चुप्पी

सेलिना गोमेज से ब्रेकअप पर बीबर ने साधी चुप्पी लॉस एंजिलिस : अपनी प्रेमिका सेलिना गोमेज से अलगाव के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर किशोर पॉप गायक जस्टिन बीबर ने चुप्पी बनाये रखने का निर्णय लिया है।

यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, 20 वर्षीय गायिका-अभिनेत्री और ‘बेबी’ के गायक 18 वर्षीय बीबर ने फरवरी 2011 में अपने रिश्ते की बात कबूल की थी। हालांकि यह रिश्ता लगभग एक सप्ताह तक चलने के बाद टूट गया था।

ओपेन हाउस पार्टी के साथ एक साक्षात्कार में रेडियो मेजबान ने अलगाव के बारे में जब उनसे पूछा तो बीबर असहज हो गये। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम की मेरे जीवन में क्या हो रहा है। मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता हूं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 13, 2012, 11:12

comments powered by Disqus