Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 11:52

लंदन : परेशानियों में घिरी स्टार लिंडसे लोहान आने वाली रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी बिग ब्रदर’ में नहीं दिखेंगी।
डेली स्टार के मुताबिक, 25 साल की अदाकारा को चैनल 5 के रियलिटी शो में भाग लेना था लेकिन इसके लिए अमेरिकी अदालत से देश छोड़ने की इजाजत चाहिए थी। लोहान के प्रतिनिधियों ने इन खबरों से इंकार किया है।
उन्होंने कहा, लिंडसे बिग ब्रदर नहीं कर रही हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 17:40