Last Updated: Sunday, May 26, 2013, 10:34

लंदन : गायिका सेलीन डियोन ‘द मपेट्स अगेन’ के लिए थीम सॉन्ग रिकॉर्ड करेंगी। डिजिटल स्पाई की खबर में कहा गया है कि ‘समथिंग सो राइट’ की 45 वर्षीय गायिका वर्ष 2014 में रिलीज होने जा रही फिल्म ‘द मपेट्स अगेन’ के लिए आधिकारिक साउंडट्रैक में शामिल होंगी। यह भी समझा जाता है कि आगामी सीक्वल में वह एक कैमियो की भूमिका में भी नजर आएंगी।
फिल्म की कहानी एक भंडारण कंपनी मपेट के आसपास घूमती है। विश्व के दौरे पर निकला एक हीरा चोर इस कंपनी से जुड़ जाता है। इस फिल्म में रिकी गेरवैस, टीना फे, रे लियोटा और माडर्न फैमिली के टी बरेल ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म 21 मार्च 2014 को रिलीज होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 26, 2013, 10:34