सेलेना गोमेज के साथ देखे गए जस्टिन बीबर

सेलेना गोमेज के साथ देखे गए जस्टिन बीबर

सेलेना गोमेज के साथ देखे गए जस्टिन बीबरलॉस एंजिलिस : मशहूर किशोर पॉप गायक जस्टिन बीबर को लॉस एंजिलिस के सुपरक्लब में अपनी पूर्व प्रेमिका सेलेना गोमेज के साथ देखा गया है।

ऐस शोबिज की खबर के मुताबिक, इस 19 वर्षीय गायक को गोमेज के साथ नाइट आउट का आनंद लेते देखा गया, जिससे दोनों के फिर से जुड़ने की अफवाहों को बल मिला है।

बीबर अपने डीजे मित्र टे जेम्स के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने क्लब आए थे।

वह और गोमेज रात 11.30 बजे के करीब पिछले दरवाजे से चोरी छिपे क्लब में दाखिल हुए और क्लब छोड़ने से पहले दोनों को एक दूसरे का हाथ थामे और डांस करते हुए देखा गया।

इसके बाद गोमेज को बीबर के कलाबसास स्थित घर से बाहर निकलते भी देखा गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 18, 2013, 12:52

comments powered by Disqus