सेलेब्रिटी ओपरा विन्फ्रे को सर्वाधिक मेहनताना

सेलेब्रिटी ओपरा विन्फ्रे को सर्वाधिक मेहनताना


न्यूयॉर्क : टीवी मुगल ओपरा विन्फ्रे निर्देशक माइकल बे और स्टीवन स्पीलबर्ग को पछाड़ कर दुनिया की सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली सेलेब्रिटी बन गई हैं। उन्होंने पिछले साल 16 . 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई की।

58 साल की ओपरा फोर्ब्‍स मैग्जीन के नए सर्वे में शीर्ष पर हैं। कुछ दिन पहले इसी प्रकाशन के एक अन्य सर्वे में उन्हें दुनिया की 11 सबसे ताकतवर महिला चुना गया था। ओपरा ने मई 2011 से मई 2012 के बीच 16 . 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर कमाए और फिल्मकार बे को पछाड़ा।

अपनी फिल्म ‘ट्रांस्फर्मर’ की सफलता की लहरों पर सवार और 16 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ बे दूसरे स्थान पर रहे जबकि स्पीलबर्ग का स्थान सूची में तीसरा रहा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 14:31

comments powered by Disqus