सैफ अली खान से `बेवफाई` पर खुलकर बोलीं करीना कपूर

सैफ अली खान से `बेवफाई` पर खुलकर बोलीं करीना कपूर

सैफ अली खान से `बेवफाई` पर खुलकर बोलीं करीना कपूरज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : बॉलीवुड अभिनेत्री और अब सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर इंडस्‍ट्री की अन्‍य अभिनेत्रियों से कुछ मायनों में बिल्‍कुल अलग हैं। अपनी निजी जिंदगी की बातों को भी बेबो ने कभी छुपाने की कोशिश नहीं की, चाहे वह सैफ के साथ संबंध ही क्‍यों ही न हो। खैर अब तो वह सैफ की बेगम बन चुकी हैं और उनके प्‍यान में डूब चुकी हैं। करीना उस समय भी नहीं हिचकती हैं जब उनसे नवाब के प्‍यार में पड़ने संबंधी कोई सवाल पूछे जाते हैं।

हाल में एक लाइफस्‍टाइल मैग्‍जीन के साथ साक्षात्‍कार में करीना कपूर ने अपने संबंधों के आदर्श के बारे में भी बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि क्‍या वह कभी अपने पति सैफ के साथ बेवफाई या धोख करेंगी तो बेबो ने कहा, ` नहीं, मैं ऐसा नहीं सोचती हूं`। उन्‍होंने कहा कि यदि आप अपने पुरुष के साथ खुश और पूर्ण हैं तो आप कभी बेवफाई या धोखा नहीं करेंगे। आप सिर्फ उन हालातों में ही ऐसा कोई कदम उठाएंगे जब आप खुश नहीं हो। संबंधों की सफलता में खुशी एक बड़ा पैमाना है।

करीना से यह भी पूछा गया कि वह इस फिल्‍म इंडस्‍ट्री में किसे सबसे हॉट अभिनेता मानती हैं, तो उनका जवाब था, सिर्फ " सैफ, सैफ और सैफ।

First Published: Thursday, October 25, 2012, 12:15

comments powered by Disqus