Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 11:40

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर वैसे तो अपनी शादी को लेकर एक तरह से चुप्पी साध रखी है, पर परदे के पीछे इस विवाह की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। दोनों नामचीन कलाकार कथित तौर पर एक हफ्ते के अंतराल में वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगे और इसीलिए पांच सितारा होटलों में शाही शादी की तैयारियों के सिलसिले में बुकिंग आदि करवा दिए गए हैं।
सैफ और करीना पिछले पांच साल से एक-दूसरे के साथ डेट कर रहे हैं और अब जल्द ही एक होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों कलाकारों के परिजन इस शादी को लेकर तैयारियां अपने स्तर पर जोर-शोर से कर रहे हैं।
अब खबर यह है कि सैफ-करीना ने विवाह के पहले जश्न के लिए होटल को बुक किया है। एक अग्रणी दैनिक के अनुसार, सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि दोनों कलाकारों ने शादी के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 13 से 17 अक्टूबर तक होटल को बुक किया है। ये सभी कार्यक्रम इनकी शादी से पहले होंगे।
उन्होंने इसी तारीख में जुहू में एक और फाइव स्टार होटल और गुड़गांव में भी एक होटल में बुकिंग की है। इन तैयारियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि सैफ और करीना की शादी काफी भव्य होगी।
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 11:40