Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 19:03

मुंबई : अदालत में शादी करने के बाद अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर ने एक दूसरे का साथ देने का वचन लिया। इस संकल्प के बाद दोनों अपनी शादी के रिसेप्शन में पहुंचे जिसमें अनेक बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की।
हालांकि अफवाहें थीं कि दोनों के बीच पारंपरिक ‘निकाह’ पढ़ा गया पर करीना के करीबी दोस्त और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बताया कि दोनों ने मिलकर बस कुछ वचन लिए। मल्होत्रा ने बताया कि दोनों ने कोलाबा के ताज महल होटल में साथ साथ वचन लिए। वहां सात फेरे की रस्म नहीं हुई। दोनों ने पारंपरिक रिवाज के अनुसार विवाह नहीं किया। कल दोपहर बाद सैफ के घर हुआ कार्यक्रम साधारण था पर शाम को दक्षिण मुंबई के प्रसिद्ध होटल में दावत में पत्नी गौरी खान के साथ शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, करण जौहर, तुषार कपूर, अनिल कपूर जैसे कलाकारों ने शिरकत की।
मल्होत्रा ने बताया कि 32 वर्षीय करीना ने कल रात इस दावत में सैफ की दादी का पारंपरिक घरारा पहना। सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने भी अपने निकाह पर यही घरारा पहना था। अब उन्होंने यह अपने बेटे की नयी पत्नी को दे दिया। दिल्ली की डिजाइनर रितु कुमार को इसे सजाने की जिम्मेदारी दी गयी थी जिस पर बाद में मनीष मल्होत्रा ने भी काम किया। इसके बाद करीना ने मल्होत्रा द्वारा तैयार किया गया लिबास धारण किया और सैफ ने एक बनारसी अचकन पहना। मल्होत्रा ने करीना के अलावा करिश्मा कपूर के कपड़ों को भी डिजायन किया।
शादी के बाद हुई दावत में करीना के पिता रणधीर कपूर, चाचा राजीव कपूर, ऋषि कपूर उनकी पत्नी नीतू और बेटा रणबीर कपूर, शशि कपूर, शम्मी कपूर के बेटे आदित्य, शर्मिला टैगोर और अपने प्रेमी कुनाल खेमू के साथ सोहा अली खान मौजूद थे। अपनी बेटी और दामाद को आशीर्वाद देते हुए रणधीर कपूर ने कहा कि मैं करीना और सैफ के सभी प्रशंसकों से कहना चाहता हूं कि वह इस जोड़े को शादी की शुभकामनाएं दें। हम खुश हैं कि दोनों ने धर्म परिवर्तन के बिना शादी की है।
पृथ्वीराज कपूर की पोती करीना ने जब वी मेट की शूटिंग के दौरान अभिनेता शाहिद कपूर से तीन साल का रिश्ता तोड़ लिया था। इसके बाद 2008 में फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग की दौरान सैफ अली खान से उनकी नजदीकियां बढ़ गईं। पिछले साल क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की मौत के बाद सैफ अली खान को ‘पटौदी का नवाब’ घोषित किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 19:03