सैफ-करीना की शादी 16 अक्टूबर को नहीं होगी!

सैफ-करीना की शादी 16 अक्टूबर को नहीं होगी!

सैफ-करीना की शादी 16 अक्टूबर को नहीं होगी!ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: ज्यादा दिन नहीं हुए जब अदाकार सैफ अली खान की अम्मी शर्मिला टैगोर ने इस बात की पुष्टि की थी कि सैफ और करीना शादी के बंधन में 16 अक्टूबर को बंधेगे। उनके इस बयान के बाद यह माना जाने लगा कि लंबे समय से एक साथ रह रहे सैफ और करीना शादी के बंधन में 16 अक्टूबर को बंध जाएंगे। यहां तक की सैफ की बहन सोहा अली खान ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर सैफ और करीना के शादी के इस तारीख की पुष्टि की थी।

लेकिन अब शादी में नया मोड़ आता दिख रहा है। सैफ अली खान ने कहा है कि उन्होंने करीना के साथ शादी की तारीख अभी तय ही नहीं की है।

एक अखबार के साथ बातचीत में सैफ ने कहा कि मैने अपनी और करीना की शादी की कोई तारीख अभी तक तय नहीं की है। मुझे करीना के माता-पिता से शादी के सिलसिले में मिलकर शादी की तारीख तय करनी है। अभी तक शादी का वेन्यू भी फाइनल नहीं हुआ है। सैफ ने कहा कि हो सकता है कि साल के आखिर में यह शादी हो। सैफ ने कहा कि सभी लोग इस शादी का इंतजार भी कर रहे हैं और हमारे फैसले से खुश भी है।

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 23:50

comments powered by Disqus