Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 18:50

जयपुर : सैफ अली खान एवं करीना कपूर के विवाह में जयपुर का मशहूर पान भी लोगों का स्वागत कर सकता है। सूत्रों के अनुसार दोनों का विवाह 16 अक्टूबर को मुम्बई में प्रस्तावित है। शहर के अन्नू मोबाइल पान भंडार ने कहा कि एक इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी ने विवाह में विभिन्न प्रकार के पान की आपूर्ति के लिए उनसे सम्पर्क साधा है।
दुकान के मालिक अन्नू दसवानी ने कहा कि एक इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी ने पान की आपूर्ति के लिए हमसे सम्पर्क किया था। हम उन्हें एक या दो दिन में नमूने भेजेंगे और यदि सबकुछ ठीक रहा तो हम एक दर्जन प्रकार एवं स्वाद के 500 विशेष पान विवाह में भेजेंगे। दसवानी ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 18:50