Last Updated: Friday, October 5, 2012, 22:59

नई दिल्ली: गुजरे जमाने की अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने अपने बेटे सैफ अली खान की अभिनेत्री करीना कपूर के साथ होने जा रही शादी के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को शुक्रवार को न्यौता दिया।
आधिकारिक सू़त्रों ने बताया कि राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की अध्यक्ष शर्मिला टैगोर के साथ 15 मिनट बिताया और उन्हें उनके बेटे की शादी पर बधाई दी।
सूत्रों ने बताया कि इस शादी समारोह में राष्ट्रपति के शामिल होने की संभावना नहीं है। सैफ और करीना की शादी 16 अक्तूबर को होने जा रही है और दो दिन बाद भव्य स्वागत होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 22:59