सैफ-करीना के संगीत समारोह में शरीक हुईं अमृता सिंह ?

सैफ-करीना के संगीत समारोह में शरीक हुईं अमृता सिंह ?

सैफ-करीना के संगीत समारोह में शरीक हुईं अमृता सिंह ?ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : कपूर और खान परिवार के लोग और मित्र अभिनेत्री करीना कपूर एवं अभिनेता सैफ अली खान की शादी की तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं। रविवार को सम्पन्न सैफ-करीना के भव्य संगीत समारोह में बॉलीवुड हस्तियों का तांता लग गया।

संगीत समारोह में करीना-सैफ के करीबी लोगों ने दोनों को बधाई एवं शुभकामनाएं तो दी हीं, चर्चा है कि सैफ की पूर्व पत्नी एवं अभिनेत्री अमृता सिहं भी इस समारोह में पहुंची थीं।


रविवार रात आयोजित संगीत समारोह में अमृता सिंह की पुत्री सारा अली खान को देखा गया। सारा अपनी बुआ सोहा अली खान के साथ थी। सोहा के साथ कुनाल खेमू भी थे।

इसके अलावा, समारोह में नीतू सिंह को भी देखा गया। नीतू का करीना की मां बबीता से लम्बे समय से अनबन चल रही है। लेकिन करीना के संगीत समारोह में सभी लोगों ने गले शिकवे भुलाकर शिरकत की।

समारोह में शामिल होने के लिए जहां खान एवं कपूर खानदान के दिग्गज पहुंचे। वहीं, इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि सैफ की पूर्व पत्नी अमृता सिंह भी संगीत समारोह में शामिल हुईं।

First Published: Monday, October 15, 2012, 17:07

comments powered by Disqus