सैफ-करीना के संगीत सेरेमनी में सितारों का मजमा

सैफ-करीना के संगीत सेरेमनी में सितारों का मजमा

सैफ-करीना के संगीत सेरेमनी में सितारों का मजमा  ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर और उनके अभिनेता मंगेतर सैफ अली खान के विवाह के कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। करीना के बांद्रा स्थित निवास पर रविवार को संगीत कार्यक्रम हुआ और अब खान और कपूर परिवार सोमवार को मेहंदी की रस्म के लिए कमर कस चुकी है। अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर ने एक-दूजे के होने से पूर्व बीते रविवार को संगीत कार्यक्रम का जमकर लुत्‍फ उठाया।

इस कार्यक्रम में सैफ और करीना के नजदीकी दोस्‍त और परिवार के सदस्‍य शामिल हुए। यदि रिपोर्ट पर यकीन करें तो इस सेरेमनी में जितने भी मेहमान (सितारे) पहुंचे, उन्‍होंने काफी आनंद उठाया।

इस कार्यक्रम में बेबो यानी करीना नारंगी और पीले रंग का घाघरा और सुनहरे की चोली में काफी आकर्षक लग रही थी। इस ड्रेस का डिजाइन उनके करीबी दोस्‍त मनीष मलहोत्रा ने डिजाइन किया था, जो खुद भी इस मौके पर मौजूद थे। करीना ने अपने बालों में गजरा भी लगा रखा था। यह कार्यक्रम करीना के बांद्रा स्थित आवास पर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सैफ की बेटी सारा, करीना की आंटी नीतू सिंह, संजय कपूर, मनीष मलहोत्रा, सोहा अली खान, कुणाल खेमू और इंडस्‍ट्री के अन्‍य नामचीन मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार यह एक संगीत कार्यक्रम था, पर डिजाइनर मनीष मलहोत्रा ने कहा कि यह एक केवल फन पार्टी था। शादी के बाद ग्रैंड फैमिली रिसेप्‍शन दिल्‍ली और मुंबई में आयोजित किया जाएगा। यह जोड़ा मंगलवार को कथित तौर पर एक निजी कार्यक्रम में सात फेरे लेगा।

सूत्रों के अनुसार सैफ और करीना मंगलवार को अपनी शादी का पंजीकरण कराएंगे। यह कार्यक्रम सैफ के मुंबई स्थित निवास पर होगा। इसमें परिजनों के अलावा करीबी दोस्तों के हिस्सा लेने की संभावना है। इसके बाद सैफ के पुश्तैनी घर-हरियाणा के पटौदी में 17 अक्टूबर को निकाह की रस्म होगी। फिर 18 अक्टूबर को रिसेप्शन होगा।

First Published: Monday, October 15, 2012, 23:20

comments powered by Disqus