Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 17:27

मुंबई : बॉलीवुड के नवविवाहित दंपति अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर की शादी के बाद कोलाबा स्थित `ताज महल पैलेस` में दी गई दावत में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने उन्हें बधाई दी। इससे पहले दोनों सैफ के बांद्रा स्थित घर में मंगलवार दोपहर कानूनी रूप से पति-पत्नी बन गए। वैसे ऐसी संभावना थी कि दावत के दौरान दोनों निकाह करेंगे लेकिन अभी इसकी कोई सूचना नहीं है।
इस मौके पर उनके चाचा ऋषि कपूर और चाची नीतू कपूर, चचेरे भाई रणबीर कपूर सहित शाहरुख खान, अनिल कपूर, प्रीति जिंटा , सोनम कपूर, गौरी खान, दीया मिर्जा, गौरी शिंदे, आर.बाल्की, फरदीन खान, अल्विरा खान, अतुल अग्निहोत्री और अमृता अरोड़ा जैसी बॉलीवुड की चर्चित हस्तियां उपस्थित थीं। इसके अलावा सैफ की बहन सोहा अली खान और उनके प्रेमी कुणाल केमु सहित उनकी दूसरी बहन सबा भी उपस्थित थे।
42 वर्षीय सैफ और 32 वर्षीय करीना पिछले पांच सालों से एक-दूसरे के साथ हैं और उन्होंने `टशन`, `कुर्बान` और `एजेंट विनोद` जैसी फिल्में साथ में की हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 17:27