Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 16:35

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: हाल में ही में करीना कपूर से निकाह रचाने वाले सैफ अली खान के बारे में यह खबर है कि उनकी प्रॉपर्टी की कीमत 750 करोड़ रुपये है। सूत्रों के मुताबिक सैफ अली खान की पटौदी में उनके महल और पूर्वजों की पूरी संपत्ति करीब 750 करोड़ रुपए है। सैफ को उनके पिता मंसूर अली खान के देहांत के बाद पटौदी का 10वां नवाब बनाया गया है।
सुत्रों के मुताबिक मंसूर अली खान ने अपनी वसीयत में दोनों बेटियों सोहा और सबा को भी वारिस बनाया है। इस बारे में सैफ अली खान का कहना है कि प्रॉपर्टी की कीमत चाहे जो हो, लेकिन यह मेरे पूर्वजों की प्रॉपर्टी है जो कि मेरे लिए बेशकीमती है। सैफ ने अभी तक इस संपत्ति के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं कहा है जिससे कि इस मसले पर विवाद होने की झलक मिलती हो।
पिछले महीने सैफ-करीना की शादी के बाद अब नवाब परिवार प्रॉपर्टी के मामलों को सुलझाने में लगा हुआ है। शर्मिला टैगोर नवाब पटौदी की जगह मामले को देखेंगी। खबरों के मुताबिक वर्ष 2003 में मंसूर अली खान और उनकी दोनों बहन सालिहा और साबिहा के बीच चल रहा विवाद अभी तक सुलझा नहीं है।
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 13:09