सैफ की चाहत, अभी दस साल और करें `रोमांस`

सैफ की चाहत, अभी दस साल और करें `रोमांस`

सैफ की चाहत, अभी दस साल और करें `रोमांस`
मुंबई : काकटेल में काम करने के बाद सैफ अली खान को विश्वास है कि अभी से दस वर्ष बाद तक भी वह रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में भूमिका अदा कर सकते हैं। सैफ ने जब कभी भी रोमांटिक कॉमेडी फिल्में जैसे ‘कल हो ना हो’ (2003), ‘हम तुम’ (2004),‘सलाम नमस्ते’(2005)‘लव आज कल’(2009) में काम किया, उन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलने के साथ ही दर्शकों से प्रशंसा भी मिली।

सैफ ने एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे आशा है कि 50 की उम्र में भी मैं रोमांटिक किरदार निभा सकता है। रोमांस करने की कोई उम्र नही होती है। अगर कहानी अच्छी हो और किरदार आपके अनुसार है तो आप ऐसी फिल्में कर सकते हैं। यह ऐसा नहीं है कि एक उम्र तक ही आप एक्शन फिल्म कर सकते हैं। सैफ ने कहा कि जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी इस फिल्म का नाम सामने आया। पहले हमने सोचा था कि फिल्म का टाइटल हिन्दी में रखेंगे। लेकिन ये फिल्म जीवन के कई अनुभवों और भावनाओं का ‘कॉकटेल’ है, इसलिये फिल्म का नाम बिल्कुल सही है।

मुझे लगता है कि इंडिया में लोग कॉकटेल का मतलब समझते हैं। ‘लव आज कल’, ‘आरक्षण’ के बाद सैफ और दीपिका तीसरी बार इस फिल्म में साथ दिखाई देंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 13:42

comments powered by Disqus