Last Updated: Friday, February 24, 2012, 04:43
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: मारपीट के मामले में फंसे अभिनेता सैफ अली खान एक नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। पुलिस सुत्रों का कहना है कि इस मामले में उनके खिलाफ मजबूत केस बन सकता है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस सैफ के बयान से संतुष्ट नहीं है और हो सकता है कि सैफ के खिलाफ इस मामले में मजबूत केस बन जाए।
मुंबई के ताज महल होटल में भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी व्यवसायी से हुए विवाद के एक दिन बाद यानी गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने कहा था कि उन्हें इस घटना पर अफसोस है। उन्होंने कहा कि झगड़े को 'गांधीगीरी' के जरिए सुलझाया जा सकता था। सैफ ने कहा कि मंगलवार रात का विवाद उनकी आने वाली फिल्म 'एजेंट विनोद' के लिए लोकप्रियता जुटाने का हथकंडा नहीं था।
अभिनेता ने कहा कि भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी कारोबारी इकबाल शर्मा के मित्रों ने उनके महिला दोस्तों के साथ अभद्रता की। इसके बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।
बुधवार देर रात जमानत पर छूटने के बाद 41 वर्षीय संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि मैं इस मसले को 'गांधीगीरी' के जरिये सुलझा सकता था। लेकिन उस समय स्थिति बहुत खराब हो गई थी। मैं यह नहीं कह रहा कि मैं पूरी तरह निर्दोष हूं, लेकिन मैं अकेला दोषी नहीं हूं।
First Published: Friday, February 24, 2012, 17:13