Last Updated: Saturday, November 17, 2012, 13:11

मुम्बई: सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने के बाद अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, सैफ अली खान के साथ फिल्म `बुलेट राजा` में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि उनकी जोड़ी ताजगी से भरी नजर आएगी । सोनाक्षी ने कहा कि यह बेहद ताजगी से भरी जोड़ी है और मैं सैफ के साथ काम करने पर ध्यान दे रही हूं। मैं कुछ समय से उनके साथ काम करना चाहती थी, `बुलेट राजा` के जरिए भाग्यवश यह मौका मिल गया। मैं सैफ के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।
तिग्मांशू धूलिया निर्देशित यह फिल्म उत्तर प्रदेश के माफिया पर आधारित है। `वंस अपन ए टाइम इन मुम्बई-2`, `दबंग 2` की शूटिंग में व्यस्त रही सोनाक्षी फरवरी में इस फिल्म में इसकी शूटिंग करेंगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 17, 2012, 13:11