सैफ बॉलीवुड के हीरो नंबर वन: करीना - Zee News हिंदी

सैफ बॉलीवुड के हीरो नंबर वन: करीना

मुंबई : बॉलीवुड पर राज करने वाली अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा है कि सैफ अली खान बॉलीवुड के नंबर वन अभिनेता हैं। बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों को मिली सफलता या आने वाली फिल्में जिसमें सैफ अली खान के साथ ‘एजेंट विनोद’, मधुर भंडारकर की ‘हीरोइन’, आमिर खान के साथ फिल्म ‘तलाश’ से करीना बुलंदी पर हैं।

 

करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘एक मैं और एक तू’ के फर्स्ट लुक लांच के अवसर पर करीना ने संवाददाताओं को बताया कि मैं नहीं समझती हूं कि मैं नंबर वन अभिनेत्री हूं। लेकिन ‘हिरोइन’ मेरे लिए बहुत खास है। लंबे अंतराल के बाद मैं ऐसी भूमिका कर रही हूं। फिल्म में करीना इमरान खान के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

 

हालांकि, करण और इमरान दोनों को ऐसा लगता है कि करीना नंबर वन हैं। करण ने कहा ‘उसने सार्वजनिक तौर पर कभी भी यह नहीं कहा है।’ इस साल जून के महीने में ऐश्वर्या राय बच्चन के गर्भवती होने की घोषणा करने के बाद भंडारकर ने अपनी फिल्म ‘हिरोइन’ में करीना कपूर को ले लिया था। करीना कपूर ने कहा है कि सैफ मेरे लिए नंबर वन हीरो हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 1, 2011, 13:38

comments powered by Disqus