'सॉफ्ट पॉर्न के तमगे से दिक्कत नहीं' - Zee News हिंदी

'सॉफ्ट पॉर्न के तमगे से दिक्कत नहीं'

मुंबई: अपनी आगामी फिल्म द डर्टी पिक्चर को लेकर उत्साहित तुषार कपूर का कहना है कि अगर इस फिल्म के कारण उन्हें सॉफ्ट पॉर्न कलाकार का तमगा दिया जाता है तो इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।

 

दक्षिण भारतीय अदाकारा सिल्क स्मिता (विजयालक्ष्मी) के जीवन पर बनी मिलन लुथारिया की इस फिल्म में तुषार के अलावा विद्या बालन, इमरान हाशमी और नसीरद्दीन शाह जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

 

तुषार ने कहा कि मेरे किरदार के कई पहलू हैं। यह ऐसा नहीं है जिसकी चमक शीषर्क के कारण फीकी पड़ जाएगी। मेरी छवि को नुकसान नहीं होगा। आज, सेक्स पर खुली चर्चा होती है।

 

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि रपहले पर्दे और हमारे समाज में लोग इस पर खुलकर बात करते हैं। अगर मुझे सॉफ्ट पॉर्न कलाकार का तमगा दिया जाता है तो मुझे इससे कोई परेशानी नहीं होगी। इस फिल्म के अंतरंग दृश्यों की बात पर तुषार ने कहा कि इन्हें करने में उन्होंने असहज महसूस नहीं किया।

 

तुषार ने कहा कि मुझे लगता है कि यह आपके काम का हिस्सा है। फिल्म की कहानी के अनुरूप आपको अंतरंग दृश्य दृश्य करने पड़ते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 3, 2011, 13:18

comments powered by Disqus