सोचा न था इतने दिन टिकूंगा: शाहरूख - Zee News हिंदी

सोचा न था इतने दिन टिकूंगा: शाहरूख

चन्द्रकोना रोड (पश्चिमबंगाल): सुपरस्टार शाहरूख खान ने  कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री में इतनी लंबी  पारी खेल पाएंगे।

 

उन्होंने अपनी लंबी पारी का श्रेय देश में मौजूद बेहतर अवसरों को दिया । हाल ही में येल विश्वविद्यालय से सम्मानित चुब फेलोशिप पाने वाले खान ने कहा, ‘चूंकि हमारा देश बहुत तेजी से विकास कर रहा है, बहुत सारे लोग मुझे पसंद करते हैं, इसलिए कई बार कुछ ऐसे भी अवसर मिल जाते है जिनके लिए हम योग्य नहीं होते।’ खान प्रयाग फिल्मसिटी के पहले चरण के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।

 

उन्होंने कहा, ‘मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता हूं और पिछले 30 वषरे से लगातार रोज 18-20 घंटे काम कर रहा हूं ताकि अपने परिवार को बेहतर जीवन दे सकूं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 15, 2012, 18:42

comments powered by Disqus