सोनम ने ऋषि कपूर से सीखे कॉमेडी टिप्स

सोनम ने ऋषि कपूर से सीखे कॉमेडी टिप्स

सोनम ने ऋषि कपूर से सीखे कॉमेडी टिप्स मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर फिल्मकार नूपुर अस्थाना की आने वाली फिल्म में दर्शकों को हंसाने को तैयार हैं। पहली बार हास्य फिल्म में अभिनय कर रही सोनम कहती हैं कि उन्होंने अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर से हास्य अभिनय के गुर सीखे।

यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए सोनम ने कहा कि ऋषि अंकल एक बेहतरीन अभिनेता हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव कमाल का रहा। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा। फिल्म में हास्य अभिनय के लिए जरूरी गुर मुझे ऋषि कपूर ने ही सिखाए।

सोनम ने आगे कहा कि अभी मैं फिल्म के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं कर सकती। लेकिन नूपुर अस्थाना एक बेहतरीन इंसान हैं, जिनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला है। मैंने संजय लीला भंसाली, राकेश ओम प्रकाश मेहरा, आनंद एल. राय जैसे निर्देशकों के साथ काम किया है और अब नूपुर भी उन फिल्म निर्देशकों में से एक है, जिनकी वजह से एक अभिनेत्री के रूप में मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।

सोनम अपने फैशन और स्टाइल के लिए भी फिल्म जगत में अलग पहचान रखती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें फैशन हस्ती के रूप में खुद को देखना पसंद है।(एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 18:11

comments powered by Disqus